नागा चैतन्य ने की एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई, सुपरस्टार नागार्जुन ने फोटो शेयर करके जताई खुशी

नई दिल्ली: दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने सुपरस्टार नागार्जुन के परिवार के लिए बेहद खुशी का मौका है. जी हां नागार्जुन (Nagarjuna) के बेटे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने सगाई कर ली है. वर्ष 2021 में अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु से उनका तलाक हुआ था. अब उन्होंने कई मूवीज और वेब सीरीज का हिस्सा रह चुकीं अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) से सगाई कर ली है. खुद नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करके इस बात की जानकारी दी और न्यू कपल को बधाई भी दी है.

नागार्जुन ने सगाई के दौरान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- सुबह 9:42 पर मेरे बेटे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) से सगाई कर ली. यह बताते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है. अपने फैमिली में सोभिता का स्वागत करते हुए हम सभी बेहद खुश महसूस कर रहे हैं. कपल को ढेर सारी बधाई. उन्हें दुनियाभर का प्यार और खुशहाली मिले. भगवान उनका भला करे. एक कभी न खत्म होने वाले प्यार की शुरुआत.

तस्वीर की बात की जाए तो कपल इस दौरान ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दिया. नागार्जुन (Nagarjuna) ने भी न्यू कपल संग अपनी तस्वीर साझा की है. उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है. सभी इस नए कपल को इंगेजमेंट की बधाई दे रहे हैं. नागा और समांथा ने वर्ष 2017 में मैरिज की थी और 4 वर्ष बाद 2021 में दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया था. सभी इस निर्णय से शॉक्ड रह गए थे और नागार्जुन (Nagarjuna) ने भी इसपर नाखुशी जताई थी. अब अपने बेटे की सगाई के मौके पर वह बेहद खुश दिखाई दिए. 

गौरतलब है कि साल 2021 में समांथा और नागा चैतन्य अलग हुए. इसके बाद नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने सोभिता को स्पॉट किया गया था. सोभिता, नागा से मिलने के लिए हैदराबाद स्थित उनके घर पहुंचीं थीं. इसके बाद से ही ये कयास लगने लग गए थे कि दोनों के बीच कुछ तो है. इसके बाद जब वर्ष 2023 में नागा की एक तस्वीर के बैकग्राउंड में सोभिता दिखाई दी, तो यह कयास और भी तेज हो गए. दोनों कई अवसर पर साथ में वेकेशन भी एंजॉय करते दिखाई दिए. अब दोनों ने फैमिली की मौजूदगी में सगाई कर ली है.