नाहरगढ़ लायन सफारी में बड़ा हादसा टला, सफारी बस में लगी आग

नाहरगढ़ लायन सफारी में बड़ा हादसा टला, सफारी बस में लगी आग

जयपुर : नाहरगढ़ लायन सफारी में बड़ा हादसा टल गया. सफारी बस में आग लग गई. लायन सफारी में RJ-14 PG-5638 बस अचानक धुआं छोड़ते दिखी. बस में सवार पर्यटकों को उतारा नहीं जा सकता था क्योंकि उसी समय शेर आसपास खुले मूवमेंट में था.

स्थिति गंभीर होने पर वन विभाग ने मिनटों में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. टीम ने पूरी सतर्कता के साथ पर्यटकों को दूसरी बस की मदद से सुरक्षित निकाला. आग पर तेजी से काबू पाया गया नहीं तो किसी पर्यटक को चोट या किसी वन्यजीव से हो नुकसान सकता था. 

ACF देवेंद्र सिंह राठौड़ की अगुवाई में स्टाफ की त्वरित कार्रवाई ने बड़ा हादसा होने से रोका. वन विभाग बस की तकनीकी स्थिति और सुरक्षा प्रोटोकॉल की जांच कर रहा है. जिम्मेदारी तय करने की प्रक्रिया जारी कर दी है.