जयपुर की नाहरगढ़ लायन सफारी बन रही पर्यटकों की पहली पसंद, प्राकृतिक वातावरण में शेर को देख रोमांचित हो रहे सैलानी

जयपुर की नाहरगढ़ लायन सफारी बन रही पर्यटकों की पहली पसंद, प्राकृतिक वातावरण में शेर को देख रोमांचित हो रहे सैलानी

जयपुर : जयपुर की नाहरगढ़ लायन सफारी पर्यटकों की पहली पसंद बनती जा रही है. प्राकृतिक वातावरण में शेर को देख सैलानी रोमांचित हो रहे हैं. 8 महीनों में पहुंचे 12,986 पर्यटकों ने दहाड़ का अनुभव लिया. 

जंगली रास्तों से गुजरकर शेर को देखना यादगार अनुभव बना. बच्चों, युवाओं और विदेशी सैलानियों में खास उत्साह दिखा. वन विभाग ने सुरक्षा और संरक्षण को प्राथमिकता दी. जयपुर वाइल्डलाइफ टूरिज्म का नया केंद्र बनता जा रहा है. वाइल्डलाइफ टूरिज्म स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी का जरिया बन रहा है.

हाथी गांव सैलानियों के लिए बना खास आकर्षण:
वहीं जयपुर का हाथी गांव सैलानियों के लिए खास आकर्षण बना हुआ है. हाथियों के साथ सवारी, नहलाने और खाना खिलाने का अनोखा अनुभव है. आठ महीनों में 34,425 पर्यटकों ने हाथी गांव का दौरा किया. विदेशी सैलानियों के बीच भारतीय ग्रामीण जीवन का सीधा अनुभव मिला. 

गतिविधियों से पर्यावरण और पशु संरक्षण का संदेश मिला. स्थानीय समुदाय के लिए रोजगार के नए अवसर खुले हैं. गाइड, फोटोग्राफर और सेवाओं से ग्रामीणों की आय बढ़ रही है. हाथी गांव परंपरा और आधुनिकता का संगम बन चुका है. ACF प्राची चौधरी और रेंजर गौरव कुमार नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं.