नई दिल्लीः नेपाल के बवाल में जयपुर राइट्स की सांसें फंसी है. नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट से जुड़ी सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. नेपाल में तख्तापलट के बाद उपजे राजनीतिक संकट में श्रद्धालु फंसे है. पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन कर लौट रहे 200 श्रद्धालु काठमांडू एयरपोर्ट पर फंसे है. बिगड़ी कानून व्यवस्था के बीच लगातार परिजनों से मदद के लिए संपर्क कर रहे है. भारत सरकार से मदद के लिए गुहार लगा रहे है. दरअसल नेपाल से उड़ने वाली सभी फ्लाइट्स का संचालन बंद किया हुआ है. 28 अगस्त को जयपुर से श्रद्धालुओं का दल रवाना हुआ था.
नेपाल हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है. नेपाल हिंसा में अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है. प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू में एनसेल टेलीकॉम में आग लगाई है. प्रदर्शनकारी युवाओं ने एनसेल टेलीकॉम को आग के हवाले किया है.
पूर्व पीएम झलनाथ की पत्नी की मौतः
नेपाल के पूर्व पीएम झलनाथ की पत्नी की मौत हो गई है. झलनाथ के घर में आग लगाई गई. गंभीर चोट की वजह से राजलक्ष्मी की जान गई है. प्रदर्शनकारियों ने राजलक्ष्मी को बुरी तरह से पीटा था. फायरिंग का आदेश देने वाले DSP की हत्या कर दी गई है. भीड़ ने DSP को पीट-पीटकर मार डाला है.
देश के हत्यारे ने छोड़ दी गद्दीः
नेपाल में तख्तापलट हो गया है. नेपाल में हिंसक बवाल के बीच बालेंद्र शाह ने अपील की है. उन्होंने कहा कि GenZ अब घर जाए. देश के हत्यारे ने गद्दी छोड़ दी है. Gen-Z संयम बरतें और देश की संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं. सेना प्रमुख से भी बातचीत के लिए तैयार हैं.
नेपाल की सेना का पूरे देश पर कब्जाः
सेना प्रमुख अशोक राज राष्ट्र को संबोधित करेंगे. सेना ने सभी मंत्रियों से इस्तीफा देने को कहा है नेपाल की सेना का पूरे देश पर कब्जा, सभी सांसदों को भी इस्तीफा देने को कहा गया है.