HAPPY NEW YEAR 2026: देश-दुनिया में नये साल के आगाज का जश्न , कहीं आतिशबाजी तो कहीं म्यूजिक और डांस में झूमते लोग

HAPPY NEW YEAR 2026: देश-दुनिया में नये साल के आगाज का जश्न , कहीं आतिशबाजी तो कहीं म्यूजिक और डांस में झूमते लोग

नई दिल्ली : नए साल का जश्न भारत समेत पूरी दुनिया में मनाया गया. कई देशों में नए साल का शानदार आगाज हुआ. न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, चीन, जापान, साउथ कोरिया, म्यांमार, थाईलैंड में नए साल का आगाज हुआ. आतिशबाजी के साथ नए साल 2026 का स्वागत किया गया.

भारत में दिल्ली, जयपुर, मुंबई, अहमदाबाद, शिमला, मनाली और हैदराबाद सहित कई शहरों में लोगों ने नए साल का स्वागत उत्साह के साथ किया. राजधानी जयपुर में लोगों ने अलग अलग इलाकों में नए साल का जश्न मनाया. वहीं दिल्ली में भी देर रात तक उत्सव का माहौल देखने को मिला. नए साल के अवसर पर होटलों में हो रहे मेगा इवेंट्स में भव्य आतिशबाजी की गई. युवा हंसी और खुशी से नववर्ष का स्वागत किया. 

देश-विदेश से पहुंचे सैलानी जश्न में डूबे नजर आए:
विश्व विख्यात स्वर्णनगरी जैसलमेर में नववर्ष-2026 के आगमन की जबरदस्त धूम देखने को मिली. शहर से लेकर मखमली रेतीले धोरों तक जश्न का माहौल छाया रहा. छोटी-बड़ी होटलों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पूरे शबाब पर हुआ. सम और खुहड़ी के धोरों पर रंगारंग कार्यक्रमों की धूम हुई.

देश-विदेश से पहुंचे सैलानी जश्न में डूबे नजर आए लाइव म्यूजिक और डीजे फ्लोर पर पर्यटक थिरकते दिखे. पारंपरिक लोक संगीत ने उत्सव का रंग बढ़ाया. होटल और रिसॉर्ट्स पूरी तरह हाउसफुल रहे. सोनार किले और प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भीड़ उमड़ी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए विशेष इंतजाम किए गए.

रेगिस्तान की ठंडी रात में भी सैलानियों का उत्साह चरम पर रहा. आतिशबाजी और रोशनी से स्वर्णनगरी जगमगाई. सैलानीयो ने खुशी-खुशी साल 2025 को विदाई दी और नववर्ष 2026 का स्वागत जैसलमेर में पूरे जोश और उल्लास के साथ किया.