जयपुर : नववर्ष के पहले दिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है. गोविन्ददेवजी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. कतार में लगकर श्रद्धालु गोविंद के दर्शन कर रहे हैं. हर झांकी में दर्शन करने वालों की भीड़ है. पर्यटक भी गोविंद का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं.
मोती डूंगरी गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़:
नए साल के पहले दिन मोती डूंगरी गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है. साल के पहले दिन भक्त प्रथम पूज्य का आशिर्वाद लेने मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु कतार में लगकर गणपति के दर्शन कर रहे हैं. गणपति के दर्शन से कर नववर्ष की शुरुआत रहे हैं.
खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़:
नया साल शुरू होने के अवसर पर श्रद्धालु खाटूश्याम बाबा के दर्शन कर रहे हैं. नये साल के अवसर पर भक्त बाबा का आशिर्वाद लेना चाहते हैं. यही वजह है कि श्याम बाबा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. लेकिन श्रद्धालुओं दर्शन के लिए उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
मेहंदीपुर बालाजी में नववर्ष के मौके पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब:
मेहंदीपुर बालाजी में नववर्ष के मौके पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा. देश के कोने कोने से बालाजी के दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. नववर्ष के मौके पर बालाजी महाराज का पंचामृत अभिषेक कर सोने का चोला चढ़ाया. छप्पन भोग, राजभोग चूरमा प्रसादी सहित कई व्यंजनों का बालाजी को भोग लगाया जाएगा. बाल रूप में बालाजी महाराज की विशेष झांकी सजाई गई है. रंग बिरंगी रोशनी की सजावट से मंदिर परिसर जगमग हो गया है. धार्मिक नगरी में भक्तों के जयकारों से गुंजायमान हुई.