नई दिल्ली : शीतलहर का 'थर्ड डिग्री टॉर्चर' जारी है. उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंड है पारा शून्य के करीब पहुंच गया है. कड़ाके की सर्दी के चलते लोग घरों में कैद हो गए हैं. शीतलहर और घने कोहरे के डबल अटैक के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में शीतलहर ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कोहरे की सफेद चादर के चलते आसमान से लेकर धरती पर ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. दृश्यता शून्य होने से ट्रेनें हो रही लेट तो फ्लाइटों को रद्द करना पड़ रहा है. दिल्ली सहित NCR में कोहरे के कारण यातायात बेपटरी हो गया है. NCR की कई सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है.
दिल्ली-NCR में जबरदस्त कोहरा:
दिल्ली-NCR में जबरदस्त कोहरा है. सड़क पर विजिबिलिटी लगभग जीरो हो गई है. कोहरे के चलते ट्रैफिक की रफ्तार थम गई है. कोहरे के चलते कई फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है. वहीं कोहरे के चलते कई ट्रेने भी देरी से चल रही है.
उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टी:
वहीं उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. 1 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं. ICSE, CBSE, UP बोर्ड के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद रहेंगे. ठंड से निपटने के जरूरी उपाय करने के भी निर्देश दिए है.