नई दिल्लीः कैशलेस भुगतान में उत्तर पश्चिम रेलवे नंबर वन बना है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने क्यूआर कोड कमिश्निंग में संपूर्ण रेलवे में प्रथम स्थान हासिल किया है. अब रेलवे स्टेशनों के अनारक्षित टिकट काउंटर पर भी ऑनलाइन डिजिटल भुगतान शुरू किया गया है.
पहले यह सुविधा सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर मिलती थी. लेकिन अब टिकट काउंटर पर भी ऑनलाइन डिजिटल भुगतान शुरू किया गया है. ऐसे में टिकट काउंटर पर अब नहीं लगेगी लंबी लाइन और खुल्ले पैसों की झंझट नहीं होगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे ने 437 लोकेशनों पर डिजिटल भुगतान प्रक्रिया में 98% लक्ष्य हासिल किया है. 15 अगस्त तक 100% लक्ष्य हासिल करने का दावा किया गया है. 123 स्टेशनों पर 211 ATVM द्वारा डिजिटल भुगतान से अनारक्षित टिकट की सुविधा मुहैया कराई. उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी है.