जयपुर : 1 नवंबर को सरकारी कार्यालयों में राजकीय अवकाश घोषित कर दिया गया है. इसे लेकर सीएमओ स्तर पर निर्णय हुआ है. दरअसल सरकारी कैलेंडर में 31 अक्टूबर का राजकीय अवकाश है.
1 नवंबर का कार्यदिवस है और फिर 2,3 नवंबर को अवकाश है. ऐसे में सेन्डविच डे होने के चलते 1 नवंबर के राजकीय अवकाश की मांग थी. विधानसभा में भी 1 नवंबर का अवकाश है.
#Jaipur: 1 नवंबर को सरकारी कार्यालयों में राजकीय अवकाश घोषित
— First India News (@1stIndiaNews) October 30, 2024
इसे लेकर सीएमओ स्तर पर हुआ निर्णय, दरअसल सरकारी कैलेंडर में 31 अक्टूबर का है राजकीय अवकाश, 1 नवंबर का है कार्यदिवस...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @RajCMO @rituraj9999 pic.twitter.com/h8bmSGaV2g