राजस्थान में नहीं चलेगी अब हीट वेव, राज्य के कुछ भागों में पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

जयपुर: राजस्थान में मौसम को लेकर अपडेट सामने आया है. पश्चिमी विक्षोभ का तीन संभागों में असर नजर आया. पिछले 24 घंटों में बीकानेर, कोटा और जयपुर संभाग में असर दिखा. मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई. सर्वाधिक बारिश रायसिंहनगर, गंगानगर में 16.2 मिमी दर्ज की गई. पिछले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हुई.  

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अब हीट वेव नहीं चलेगी. आगामी 5 दिनों तक हीट वेव नहीं चलने की संभावना जताई. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना जताई. 5 और 6 अप्रैल को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. राज्य के कुछ भागों में पश्चिमी विशोभ सक्रिय होगा. 

आज भी पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा. गंगानगर, हनुमानगढ़ आसपास में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है. शेष अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा. आगामी चार-पांच दिन मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई जा रही है.