जयपुर-जोधपुर और कोटा में अब एक-एक निगम, इन छह नगर निगमों का कार्यकाल आज हो जाएगा समाप्त 

जयपुर-जोधपुर और कोटा में अब एक-एक निगम, इन छह नगर निगमों का कार्यकाल आज हो जाएगा समाप्त 

जयपुर: जयपुर-जोधपुर और कोटा में अब एक-एक निगम होगा. राज्य सरकार ने वन-स्टेट वन इलेक्शन नीति के तहत बड़ा कदम उठाया है. तीनों शहरों में संचालित दो-दो नगर निगमों का विलय किया. इन छह नगर निगमों का कार्यकाल आज समाप्त हो जाएगा. 

10 नवंबर से शहरी सरकार पुरानी राह पर लौट आएगी. यानी एक शहर में एक ही नगर निगम होगा. अस्थायी रूप से  संभागीय आयुक्त ही प्रशासक के तौर पर संचालन देखेंगे. फरवरी 2026 तक प्रदेश के सभी निकायों का कार्याकाल पूरा हो जाएगा. इसके बाद सभी में एक साथ चुनाव कराने की योजना है.

जयपुर-जोधपुर और कोटा में अब एक-एक निगम: 
-राज्य सरकार ने वन-स्टेट वन इलेक्शन नीति के तहत उठाया बड़ा कदम 
-तीनों शहरों में संचालित दो-दो नगर निगमों का किया विलय 
-इन छह नगर निगमों का कार्यकाल आज हो जाएगा समाप्त 
-10 नवंबर से शहरी सरकार लौट आएगी पुरानी राह पर 
-यानी एक शहर में एक ही नगर निगम होगा
-अस्थायी रूप से  संभागीय आयुक्त ही प्रशासक के तौर पर संचालन देखेंगे
-फरवरी 2026 तक प्रदेश के सभी निकायों का कार्याकाल हो जाएगा पूरा 
-इसके बाद सभी में एक साथ चुनाव कराने की योजना