अब लगेगी कांग्रेस के भवन में नींव की ईंट ! जयपुर के मानसरोवर में बनने जा रहा नया भवन, 23 सितम्बर 2023 को हुआ था शिलान्यास

अब लगेगी कांग्रेस के भवन में नींव की ईंट ! जयपुर के मानसरोवर में बनने जा रहा नया भवन, 23 सितम्बर 2023 को हुआ था शिलान्यास

जयपुर: कांग्रेस के भवन में अब नींव की ईंट लगेगी! जयपुर के मानसरोवर में नया भवन बनने जा रहा है. 23 सितम्बर 2023 को शिलान्यास हुआ था. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने शिलान्यास किया था. मानसरोवर के शिप्रा पथ पर करीब 6000 वर्ग मीटर जमीन दफ्तर के लिए है. 

करीब 80 करोड़ की लागत से मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बननी थी. कांग्रेस ने अपनी सरकार रहते काम शुरू नहीं कराया. अब विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस भवन निर्माण कराएगी. 6 जुलाई से भवन निर्माण का कार्य शुरू कराने की योजना है. AICC ने फंडिंग के लिए PCC को हरी झंडी दे दी है. गत दिनों इसी मसले पर कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन से पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा मिले थे.

अब लगेगी कांग्रेस के भवन में नींव की ईंट!: 
-जयपुर के मानसरोवर में बनने जा रहा नया भवन
-23 सितम्बर 2023 को हुआ था शिलान्यास
-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी ने किया था शिलान्यास
-मानसरोवर के शिप्रा पथ पर करीब 6000 वर्ग मीटर जमीन है दफ्तर के लिए
-करीब 80 करोड़ की लागत से बननी थी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग
-कांग्रेस ने अपनी सरकार रहते शुरू नहीं कराया काम
-अब विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस कराएगी भवन निर्माण
-6 जुलाई से भवन निर्माण का कार्य शुरू कराने की योजना
-AICC ने फंडिंग के लिए PCC को दे दी हरी झंडी
-पिछले दिनों इसी मसले पर कांग्रेस कोषाध्यक्ष माकन से मिले थे डोटासरा