देहरादून: उत्तराखंड की रजत जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज का दिन उत्तराखंड के गौरव का दिन है. उत्तराखंड का विकास हो रहा है. उत्तराखंड के लोगों को सपना पूरा हो रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि अलटजी ने उत्तराखंड का सपना पूरा किया.उत्तराखंड पहले केंद्र पर निर्भर था. अब पूरी तरह केंद्र पर निर्भरता नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि ये दशक उत्तराखंड का है. उत्तराखंड में बिजली का उत्पादन बढ़ा है.
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में 10 मेडिकल कॉलेज बने. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की विकास यात्रा अद्भुत है. आज उत्तराखंड का बजट 1 लाख करोड़ रुपए पार कर चुका है.
पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड को नई ऊंचाई दे रही है. पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड भारत के आध्यात्मिक जीवन की धड़कन है. उत्तराखंड की तस्वीर आज पूरी तरह बदल चुकी है.