'परम सुंदरी' मूवी OTT पर ऑनलाइन जल्द होगी रिलीज, मुख्य किरदार में नजर आएंगे जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा 

'परम सुंदरी' मूवी OTT पर ऑनलाइन जल्द होगी रिलीज, मुख्य किरदार में नजर आएंगे जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा 

इंटरनेट डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री जान्हवी कपूर की मूवी 'परम सुंदरी' अगस्त माह में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. इस मूवी में सिद्धार्थ और जान्हवी की ऑनलाइन केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया. इस मूवी में केरल के खूबसूरत लोकेशन पर्दे पर दिखाई देंगे. अगर आपने यह मूवी अभी तक सिनेमाघरों में नहीं देखी है, तो जल्द ही आप इस मूवी को ओटीटी पर देख सकते है. जी हां इस मूवी को ऑनलाइन ही देख सकेंगे. जल्द ही यह मूवी ओटीटी पर रिलीज की जाएगी. 

'परम सुंदरी' की कहानी:
इस मूवी में परम और सुंदरी की कहानी नजर आएंगी. परम मेट्रो सिटी का रहने वाला लड़का है. खुद को बिजनेस की दुनिया में साबित करना चाहता है. उसे एक ऐप के बारे में पता चलता है, जो आपको सोलमेट से मिलवाता है. वो पहले इसे खुद पर ट्राई करता है. सीधे साउथ पहुंच जाता है, सुंदरी के पास. जो सोशल मीडिया से भी दूर रहती है. दोनों को प्यार हो जाता है, लेकिन बाद में परम को पता चलता है कि वो ऐप फर्जी है. तो क्या उसका प्यार भी फेक था?

'परम सुंदरी' की कास्ट:
इस मूवी में जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ के अलावा संजय कपूर, सिद्धार्थ शंकर, मनजोत सिंह, रेन्जी पणिक्कर और इनायत वर्मा भी हैं.