जयपुर : राजस्थान में आज सुबह प्रदूषण में आंशिक कमी देखने को मिली. अधिकांश शहरों के AQI में सुधार हुआ है. अजमेर 88, अलवर 88, बारां 106, बाड़मेर 104, भीलवाड़ा 130, भिवाड़ी 118, बीकानेर 187, चूरू 164, धौलपुर 67, डूंगरपुर 81 AQI रहा है.
वहीं हनुमानगढ़ 182, जयपुर 159, जैसलमेर 198, जालोर 120, झालावाड़ 92, झुंझुनूं 145, जोधपुर 123, करौली 79, कोटा 146, नागौर 185, पाली 150, राजसमंद 121, सवाई माधोपुर 110, सीकर 130, श्रीगंगानगर 199, टोंक 190 AQI रहा.
राजधानी जयपुर में प्रदूषण में कमी :
बात करें राजधानी जयपुर की तो जयपुर में भी प्रदूषण में कमी देखने को मिली है. आज सर्वाधिक प्रदूषण सीतापुरा क्षेत्र में रहा है. पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में आज 154 AQI रहा. मुरलीपुरा में 146, मानसरोवर 189, सीतापुरा 214, आदर्शनगर 100 और शास्त्री नगर में 151AQI पर रहा है.