नई दिल्लीः नेपाल के बाद अब फिलीपींस में भी बवाल हो गया है. राजधानी मनिला में सरकार के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बड़े भ्रष्टाचार घोटाले के खिलाफ हजारों ने विरोध प्रदर्शन किया. सांसदों, सरकारी अधिकारियों और व्यापारियों पर गुस्सा जताया.
बाढ़-नियंत्रण परियोजनाओं में भारी घूसखोरी का आरोप लगाया है. साथ ही गरीब व आपदा-प्रवण देश में सरकारी धन को लूटने पर रोष जताया है. 'एंड करप्शन नाउ' की तख्तियां लेकर युवाओं ने गुस्सा जताया.