जयपुर : न्यू ईयर से पहले गुलाबी नगर में सैलानियों का सैलाब आया है. आमेर, जंतर-मंतर, हवामहल, जलमहल पर्यटक पहुंच रहे हैं. देश-विदेश के पर्यटक का भारी हुजूम है. अल्बर्ट हॉल, सिटी पैलेस भी पर्यटक पहुंच रहे हैं. नाहरगढ़ का भी पर्यटक में भारी क्रेज दिख रहा है. पर्यटकों की आवक का आज रिकॉर्ड टूट सकता है.
नाहरगढ़, कूकस, ढंड की पहाड़ियों पर आज अलग ही नजारा दिखाई दे रहाहै. पहाड़ियों और जंगल में हॉलिडे ट्यूरिज्म की धूम है. इस महीने में आज राजधानी में सर्वाधिक पर्यटक दिख रहे हैं. नाहरगढ़, जयगढ़, आमेर, बायोलॉजिकल पार्क, जंतर मंतर, हवा महल, जल महल, कानोता बांध, भूतेश्वर, झालाना लेपर्ड रिजर्व, कनक घाटी, हर जगह आज पर्यटकों की बहार छाई दिख रही है.
साल की विदाई के साथ सूर्य नगरी पर्यटकों से लबरेज:
वहीं बात करें सूर्य नगरी जोधपुर की तो साल की विदाई के साथ सूर्य नगरी पर्यटकों से लबरेज है. नए साल के स्वागत के लिए देश के अलग-अलग कोनों से सैलानी पहुंचे हैं. इस बार विदेशी पर्यटकों की कमी महसूस हो रही है. देशी पर्यटकों ने इस बार विदेशी पर्यटकों की कमी को पूरा करने की कोशिश की है. जोधपुर का मेहरानगढ़ किला और उम्मेद भवन पैलेस है सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल है.
अधिकांश सैलानी बाजारों में खरीदारी के अलावा जोधपुर की खानपान संस्कृति के दीवाने हो रहे हैं, नए साल की शुरुआत तक इसी तरह देशी-विदेशी सैलानियों के जोधपुर आने का सिलसिला जारी रहेगा. पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश लगातार खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पर्यटन की सुरक्षा के लिए स्थापित किए गए हैं. देशी-विदेशी सैलानियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो इस बात को लेकर पूरी तरह नजर रख रहा है.