जयपुर : PKC-ERCP प्रोजेक्ट के पहले चरण के तीनों पैकेज का काम शुरू हो गया है. रामगढ़ बैराज, महलपुर बैराज और चंबल एक्वाटेक का काम शुरू हो गया है. ठेका कम्पनी मौके पर कांक्रीट और एप्रोच रोड तैयार कर रही है.
पहले चरण में कूल नदी पर रामगढ़ बैराज और पार्वती नदी पर महलपुर बैराज का निर्माण होगा. चार साल में पहले चरण का काम पूरा करना होगा.
#Jaipur: PKC-ERCP प्रोजेक्ट से जुड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) January 30, 2025
पहले चरण के तीनों पैकेज का काम हुआ शुरू, रामगढ़ बैराज, महलपुर बैराज और चंबल एक्वाटेक का काम शुरू...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/KIk4gcc7B6