दरांगः प्रधानमंत्री मोदी आज असम के दरांग दौरे पर है PM ने बायो एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन किया. 5 हजार करोड़ की लागत से एथेनॉल प्लांट बना है PM मोदी ने पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट की आधारशिला रखी. PM ने 18,530 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद कल पहली बार असम आया. मां कामाख्या देवी के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा.
असम की विकास यात्रा का आज ऐतिहासिक दिन है देश की सुरक्षा नीति में सुदर्शन चक्र की कल्पना है. असम की पहचान की केन्द्र भूमि दरांग है. हमारी सरकार असम के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है. कांग्रेस ने भूपेन हजारिका का अपमान किया. कांग्रेस ने कहा-मोदी ने नाचने-गाने वाले को सम्मान दिया. मैं शिव का भक्त, सारा जहर निगल लेता हूं. भूपेन हजारिका का अपमान बर्दाश्त नहीं.
जनता जनार्दन ही मेरे लिए भगवान है. जनता जनार्दन ही मेरा रिमोट कंट्रोल है. कांग्रेस अहंकार से भरी हुई है. इन्हें कामदार के दर्द की आवाज भी मंजूर नहीं. कांग्रेस को सिर्फ नामदार मंजूर है, कामदार नहीं. कांग्रेस अहंकार और दंभ से भरी हुई है.