जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राज्य की बीजेपी ने विभिन्न अभियानों के आगाज का लक्ष्य हाथ में लिया. सेवा पखवाड़ा कल से शुरू होगा और महात्मा गांधी- लाल बहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा. नमो प्रदर्शनी के आयोजन के साथ ही रक्तदान शिविर लगेंगे. प्रदेश भाजपा जनसेवा के पखबाड़े के साथ ही “वोकल फॉर लोकल” का सन्देश भी आमजन के बीच देने का कार्य करेगी.
भारतीय जनता पार्टी का सेवा पखवाड़ा इस बार विशेष है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी 17 से - 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी. इस दौरान बीजेपी सेवा कार्यों, खेलकूद, रक्तदान-स्वास्थ्य शिविर, मैराथन तथा केंद्र राज्यों की योजनाओं के आधार पर जन भावना को पार्टी से जोड़ेगी. नमो प्रदर्शनियों के माध्यम से पीएम मोदी की जीवन वृत लोगों को बताया जाएगा.
बीजेपी ने पीएम मोदी के “वोकल फॉर लोकल” का संदेश को भी इस सेवा पखवाड़े के जरिये आमजन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है. जिसमे भाजपा आमजन को स्वदेशी को बढ़ावा हुए आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए स्वदेशी उत्पाद खरीदने का आग्रह करेगी .संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवड़े में इस बार भाजपा जनसेवा के साथ पीएम मोदी के “वोकल फॉर लोकल” का संदेश को भी आमजन तक पहुंचाने का काम किया जायेगा. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में नवरात्रि और दीपावली का त्यौहार आने वाला है, प्रदेश में लोग इस बार बढ़ चढ़ कर खरीददारी करेंगे. ऐसे में इस अभियान के जरिये भाजपा आमजन को स्वदेशी को बढ़ावा हुए आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए स्वदेशी उत्पाद खरीदने का आग्रह करेगी.
--सेवा पखवाड़े में ये होंगे कार्यक्रम -
- 17 सितम्बर - रक्तदान शिविर, सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा
- 17 से 24 सितम्बर तक - जन सहभागिता के लिए स्वास्थ्य शिविर , सामुदायिक केंद्रों पर पीएम मोदी का लाइव
- 17 सितम्बर से दो अक्टूबर - प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी
-रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे
- 19-20 सितम्बर - नरेंद्र मोदी के जीवन एवं उपलब्धियां, विकसित भारत पर प्रबुद्ध संवाद,
पीएम मोदी पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर पुस्तकों का वितरण
- 21 सितम्बर को - युवा मोर्चा की ओर से नमो मैराथन होगी, प्रदेश में पांच बड़े शहरों जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अलवर में बड़े स्तर पर मैराथन
- 25 सितम्बर - पंडित दीनदयाल जी के चित्र पर पुष्पांजलि
- वृक्षारोपण एक पेड़ मां के नाम
- बूथ कार्यकर्ता बैठक और कार्यकर्ता के घर भोजन किया जाएगा
- पंडित दीनदयाल के जीवन पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी
- प्रदेश सरकार, स्थानीय नगर निकाय आत्मनिर्भर भारत का प्रचार, मेले , प्रदर्शनी का आयोजन
- 27 और 28 सितम्बर - प्रदेश के विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान
- दिव्यांगों को उपकरण वितरण, मोदी को शुभकामनाएं- धन्यवाद
- 2 अक्टूबर को - स्वच्छता अभियान गांधी-शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि
- खादी की वस्तुओं की खरीद और प्रोत्साहन
- सरकार विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करेगी
- सरकार, निकाय प्रदेश में नमो वन, नमो पार्क नामकरण करेगी
सेवा पखवाड़े के दौरान पीएम मोदी के साथ ही तीन महापुरुषों के जन्मदिन पर भी आ रहे हैं. इन दिनों में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सबसे पहले 17 सितम्बर को पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, 25 सितम्बर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय, दो अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आएगी. दो अक्टूबर को गांधी जयंती के साथ ही शास्त्री जयंती प्रमुख रूप से मनाने के लिए कहा गया है, शास्त्री की फोटो लगाकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.