जयपुर : पीएम मोदी के जन्मदिन पर 'सेवा पखवाड़ा' ग्रामीण सेवा शिविर का शुभारंभ हुआ. जयपुर के बस्सी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा ग्रामीण सेवा शिविर का बस्सी से शुभारंभ हुआ है. बस्सी से मेरा गहरा नाता, यहां में अक्सर रुकता था.
जब भी भरतपुर जाता था, नई नाथ महाराज के दर्शन भी मैंने खूब किए हैं. राज्य में लगातार विकास के काम हो रहे हैं. हमारा उद्देश्य है कि हमारा ये सेवा शिविर किसान मजदूर और गरीब के लिए है. प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन की सभी को शुभकामनाएं. पीएम मोदी ऐसे ही हमारा नेतृत्व करते रहे, देश को दुनिया के सामने चमकाते रहे.
प्रधानमंत्री मोदी अपने जन्मदिन को 15 दिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाते हैं. ताकि गरीब जरूरतमंद लोगों की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से खूब सेवा हो. ग्रामीण सेवा शिविर में आमजन की समस्याओं का निस्तारण होगा. श में 2014 के बाद बड़े परिवर्तन हुए हैं. गरीब कल्याण की योजनाओं का पैसा अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को मिलता है.
प्रधानमंत्री मोदी की केंद्र की जनकल्याण की योजनाओं को जनता के सामने रखा है. मुख्यमंत्री ने किसान मजदूर गरीब की योजनाओं की जानकारी दी. आयुष्मान योजना के फ्री इलाज जैसी योजनाओं का जिक्र किया. किसान को गेहूं खरीद पर बोनस दिया. देश में सर्वाधिक कीमत पर राजस्थान में गेहूं खरीद की जाती है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम सभी देश और प्रदेश के नागरिक हैं. हम अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों को भी योजनाओं का लाभ दिलवाएं.