पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर दी शुभकामनाएं 

पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर दी शुभकामनाएं 

नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई. अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई. मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं. आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी.

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने:
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने. डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने शपथ दिलाई. जेडी वेंस अमेरिका के उप राष्ट्रपति बने. जेडी वेंस ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति पद की शपथ ली.शपथ ग्रहण के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब से अमेरिका का सुनहरा दौर शुरू हुआ. 

दुनिया में फिर से अमेरिका का सम्मान होगा:
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दुनिया में फिर से अमेरिका का सम्मान होगा. हमारे सामने चुनौतियां रहेंगी. ट्रंप ने कहा कि  अमेरिका में अवैध घुसपैठ नहीं होगी. अब अमेरिका में तेजी से बदलाव होगा. हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे. बाइडेन सिस्टम आपदा से लड़ने में फेल रहा. हम अपने देश, संविधान को नहीं भूलेंगे. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लिया है. अमेरिका में थर्ड जेंडर नहीं. दूसरे देशों पर टैक्स और टैरिफ बढ़ाएंगे. अमेरिका में ड्रग तस्कर आतंकी घोषित होंगे. ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सेना दूसरे देशों की जंग में नहीं जाएगी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय इमरजेंसी घोषित की. मेक्सिको सीमा पर आपातकाल लागू किया.