नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं. वह विवाह पंचमी के मौके पर राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज फहराएंगे. इससे पहले पीएम मोदी रोड शो किया है. पीएम मोदी ने यह रोड शो करीब 1 किमी लंबा राम पथ पर किया है.
इस रोड़ शो के बाद पीएम मोदी सबसे पहले रामलला और राम दरबार का दर्शन करेंगे. फिर पीएम मोदी परकोटे में 6 मंदिरों का दर्शन कर साधु-संतों, मेहमानों से मिलेंगे. सप्तमंदिर से शुरू दौरा होगा, वशिष्ठ, वाल्मीकि, शबरी, देवताओं के दर्शन करेंगे. फिर अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12:10 बजे से 12:30 बजे के बीच ध्वजारोहण करेंगे.
बता दें कि मंदिर के शिखर पर ध्वजा फहराना निर्माण पूर्णता का प्रतीक माना जाएगा. अयोध्या आज सुबह से ही आध्यात्मिक उत्साह और भक्ति में डूबी नजर आ रही है, जब राम मंदिर निर्माण के औपचारिक समापन के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर पूरी आयोध्या ‘जय श्री राम’ के नारों से गुंजायमान हो रही है.