नई दिल्ली : बिहार चुनाव नतीजों पर प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिक्रिया आयी है. पीएम मोदी ने कहा कि सुशासन और विकास की जीत हुई है. बिहार के परिवारजनों को जीत की बधाई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जीत की बधाई. हमारा विजन देख जनता ने बहुमत दिया है. यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा.
एनडीए ने राज्य का चौतरफा विकास किया है. लोगों ने हमारे ट्रैक रिकॉर्ड और राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे विजन को देखकर हमें भारी बहुमत दिया है. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और एनडीए परिवार के हमारे सहयोगी चिराग पासवान जी, जीतन राम मांझी जी और उपेंद्र कुशवाहा जी को इस जबरदस्त जीत के लिए हार्दिक बधाई देता हूं.
मैं एनडीए के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अथक परिश्रम किया है. उन्होंने जनता के बीच जाकर हमारे विकास के एजेंडे को सामने रखा और विपक्ष के हर झूठ का मजबूती से जवाब दिया. मैं उनकी हृदय से सराहना करता हूं! आने वाले समय में हम बिहार के विकास, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और राज्य की संस्कृति को नई पहचान देने के लिए बढ़-चढ़कर काम करेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहां की युवा शक्ति और नारी शक्ति को समृद्ध जीवन के लिए भरपूर अवसर मिले.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है. रुझानों में NDA को प्रचंड मत मिल रहा है, तो वहीं महागठबंधन पस्त नजर आ रहा है. एनडीए 204 सीटों के करीब है. भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. तो जेडीयू दूसरे नंबर पर है. मीडिया रिपोर्ट्स के रूझानों के अनुसार, बीजेपी 94 सीटों पर चल रही है, तो JDU 84 सीटों पर नजर आ रही है.
RJD 25 सीटों पर है. लोजपा (रामविलास) 19 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है. आपको बता दें कि बिहार की 243 सीटों के लिए हुए 2 चरणों में मतदान हुआ था. आज 46 केंद्रों पर मतों की हो रही है. नीतीश कुमार पूरे जोश में नजर आये, तो वहीं तेजस्वी यादव ने भी 18 नवंबर को शपथ लेने का दावा किया था.
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई. इसके बाद EVM की गिनती जारी है. 243 सीटों में बहुमत के लिए 122 सीटें जरूरी हैं. वोटों की गिनती के मद्देनजर प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा के जरूरी इंतजाम किए गए. शुरुआती रुझानों में NDA को बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा था. जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी, तो NDA प्रचंड जीत की ओर बढ़ गया.