जयपुर: राजधानी जयपुर फर्जी कॉल सेंटर संचालित कर लोगों से ठगी करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर जयपुर ईस्ट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे दो फर्जी कॉल सेंटरों का पर्दाफाश किया है. इन कॉल सेंटरों के जरिए विदेशी नागरिकों को झांसा देकर ठगी की जा रही थी. पुलिस ने इन कॉल सेंटरों से 60 आरोपियों को गिरफ्तार कर कंप्यूटर ,लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी बरामद किए है.
राजधानी जयपुर में लंबे समय से इंटरनेशनल कॉल सेंटर के जरिए लोगों को ठग रहे गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. जयपुर ईस्ट जिले की मालवीय नगर और प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दे 2 फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटरों का पर्दाफाश कर 11 युवतियों समेत 60 लोगों को गिरफ्तार किया है.
अमेरिका में बैठा शातिर ठग जयपुर में संचालित फर्जी कॉल सेंटरों के जरिए विदेशी नागरिकों से ठगी कर रहा था. कॉल सेंटरों में बैठे एजेंट्स अंग्रेजी में बातचीत कर विदेशी नागरिकों को अमेरिकी सरकारी एजेंसियों के फर्जी वारंट ,नोटिस और रसीद सरीखे दस्तावेज दिखाकर डिजिटल अरेस्ट कर उनसे पैसा वसूल रहे थे. ठगी के पैसे का कमीशन कॉल सेंटरों पर काम करने वाले एजेंट्स को भी दिया जा रहा था.