कर्नाटक में सीएम बदलाव को लेकर सियासत तेज ! विधायक इकबाल हुसैन बोले- करीब 100 विधायक मुख्यमंत्री बदलने के पक्ष में

कर्नाटक में सीएम बदलाव को लेकर सियासत तेज ! विधायक इकबाल हुसैन बोले- करीब 100 विधायक मुख्यमंत्री बदलने के पक्ष में

नई दिल्लीः कर्नाटक में सीएम बदलाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के करीबी विधायक इकबाल हुसैन ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि करीब 100 विधायक मुख्यमंत्री बदलने के पक्ष में हैं. उधर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने बयान दिया कि यह फैसला पूरी तरह हाईकमान के हाथ में है. 

कोई नहीं कह सकता कि हाईकमान के दिमाग में क्या चल रहा है. इस घटनाक्रम के बीच रणदीप सुरजेवाला बेंगलुरु पहुंचे. जहां मीडिया से प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की बात सिर्फ कल्पना है. वहीं  कर्नाटक दौरे को सुरजेवाला ने संगठनात्मक समीक्षा बताया.