कांग्रेस में शामिल हुए प्रहलाद गुंजल, कहा- सत्ता के दम पर आम आदमी की आवाज दबा देना गलत है

जयपुर: राजस्थान में भाजपा के बड़े नेता प्रहलाद गुंजल ने आज (21 मार्च) कांग्रेस  ज्वाइन कर ली है. गुरुवार दोपहर करीब 1:15 बजे राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में  उन्हें पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई है. 

इस दौरान पीसीसी में हुई कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में  प्रहलाद गुंजल ने कहा कि मैंने आज बीजेपी छोड़ दी है. मैं बीजेपी का 40 साल पुराना कार्यकर्ता रहा. साधारण कार्यकर्ता से संघर्ष करते हुए दो बार विधानसभा पहुंचा. लेकिन सत्ता के दम पर आम आदमी की आवाज दबा देना गलत है.

तो वहीं डोटासरा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी में चापलूसों की जरूरत है. हमारी सबसे चर्चा होकर आम सहमति से निर्णय लिया गया है. पार्टी से चर्चा कर AICC को प्रस्ताव भेजा. जानदार और शानदार किसान नेता प्रहलाद गुंजल का स्वागत है.

इसके बाद अशोक गहलोत ने मीडिया से हुए रूबरू होते हुए कहा कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. ED,CBI जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. गुंजल जैसे लोग आएंगे तो देश में एक अलग मैसेज जाएगा.