जयपुर: नाहरगढ़ में टाइगर सफारी की तैयारी की शुरुआत हो गई है. नाहरगढ़ में टाइगर सफारी की शुरुआत कल हो सकती है. वन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री से उद्घाटन का समय मांगा गया.
साढ़े चार करोड़ की लागत से सफारी को तैयार किया. टाइगर सफारी में फेंसिंग, आउटर ट्रैक और गार्ड रूम बनाए. वाटर पॉइंट और 10 शेल्टर, जयपुर में यह 5वीं वाइल्डलाइफ सफारी होगी.
#Jaipur: नाहरगढ़ में टाइगर सफारी की शुरुआत की तैयारी
— First India News (@1stIndiaNews) October 6, 2024
कल हो सकती है नाहरगढ़ में टाइगर सफारी की शुरुआत, वन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री से मांगा गया उद्घाटन का समय...#RajasthanWithFirstIndia @ForestRajasthan @Nirmaltiwaribki @Sanjay4India1 pic.twitter.com/XcpxgYp2oF
बाघ का 1 जोड़ा सबसे पहले यहां पर छोड़ा जाएगा. 8 की शेप में दो सफारी ट्रैक बनाए गए हैं. सैलानी 4 गाड़ियों में बैठकर बाघों का दीदार कर सकेंगे. 250 रुपए तक प्रति व्यक्ति शुल्क लिया जाएगा.