प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर शिखर पर फहराया केसरिया ध्वज, श्रीराम लला के किए दर्शन, RSS प्रमुख भागवत भी रहे मौजूद

प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर शिखर पर फहराया केसरिया ध्वज, श्रीराम लला के किए दर्शन, RSS प्रमुख भागवत भी रहे मौजूद

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभिजीत मुहूर्त में राम मंदिर पर केसरिया ध्वज फहराया. मंत्रोच्चार के साथ धर्म ध्वजा की स्थापना की गई. इस मौके पर RSS प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे. भक्तों का इंतजार खत्म हो गया है. राम मंदिर पर ध्वज स्थापना की गई. इस मौके पर उत्तर प्रदेश की आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे.

इस मौके अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे. पीएम मोदी दिल्ली से अयोध्या से महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिये साकेत महाविद्यालय पहुंचे. पीएम मोदी साकेत महाविद्यालय से सड़क मार्ग से रोड शो की शक्ल में सप्त मंदिर पहुंचे.

पीएम मोदी सप्त मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद राम मंदिर पहुंचे और गर्भगृह के साथ ही मंदिर के प्रथम तल पर निर्मित राम दरबार में भी पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा आध्यात्मिक रूप से भी बेहद खास है, क्योंकि वे मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना करेंगे और दोपहर 12 बजे मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे. यह ध्वजारोहण मंदिर निर्माण की पूर्णता और एक बड़े सांस्कृतिक उत्सव का प्रतीक माना जा रहा है.