रबी 2025-26 में बुवाई का लक्ष्य तय, 1 करोड़ 20 लाख 15 हजार हेक्टेयर रखा गया लक्ष्य

रबी 2025-26 में बुवाई का लक्ष्य तय, 1 करोड़ 20 लाख 15 हजार हेक्टेयर रखा गया लक्ष्य

जयपुर : कृषि विभाग ने रबी 2025-26 में बुवाई का लक्ष्य तय कर दिया है. इस बार 1 करोड़ 20 लाख 15 हजार हेक्टेयर लक्ष्य रखा गया है. पिछले साल से 20 हजार हेक्टेयर ज्यादा लक्ष्य रखा गया है. 

गेहूं की बुवाई का लक्ष्य 32 से बढ़ाकर 36 लाख हेक्टेयर रखा गया है. जबकि सरसों का लक्ष्य 40.50 से घटाकर 36 लाख हेक्टेयर रखा गया है. वहीं, चने का लक्ष्य भी एक लाख घटाकर 21.50 लाख हेक्टेयर किया गया है. जो 3.80 लाख और रबी की अन्य दालें 40 हजार हेक्टेयर रखा गया है. 

तारामीरा 2.30 लाख हेक्टेयर और अलसी का लक्ष्य 18 हजार हेक्टेयर रखा गया है. अन्य मसाला फसलें व सब्जियों का लक्ष्य बढ़ाकर 20 लाख हेक्टेयर रखा गया है. कृषि मंत्री की हामी के बाद इसी सप्ताह रबी का लक्ष्य जारी होगा.