बिहार में चुनावी यात्रा को लेकर बोले राहुल गांधी, 17 अगस्त हम बिहार की धरती से वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ रहे

बिहार में चुनावी यात्रा को लेकर बोले राहुल गांधी, 17 अगस्त हम बिहार की धरती से वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ रहे

नई दिल्ली: बिहार में चुनावी यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 17 अगस्त हम बिहार की धरती से वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ रहे. यह सिर्फ एक चुनावी मुद्दा नहीं है. 

यह लोकतंत्र, संविधान और ‘वन मैन, वन वोट’ के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है. हम पूरे देश में स्वच्छ मतदाता सूची बनवाकर ही रहेंगे. युवा, मजदूर, किसान, हर नागरिक, उठो और इस जनांदोलन से जुड़ो. अब की बार, वोट चोरों की हार-जनता की जीत, संविधान की जीत है.

बिहार में चुनावी यात्रा को लेकर बोले राहुल गांधी: 
-17 अगस्त हम बिहार की धरती से वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ रहे
-यह सिर्फ एक चुनावी मुद्दा नहीं
-यह लोकतंत्र, संविधान और ‘वन मैन, वन वोट’ के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम
-हम पूरे देश में स्वच्छ मतदाता सूची बनवाकर ही रहेंगे
-युवा, मजदूर, किसान, हर नागरिक, उठो और इस जनांदोलन से जुड़ो
-अब की बार, वोट चोरों की हार-जनता की जीत, संविधान की जीत