राजस्थान में हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, बारिश और सर्द हवाओं के चलते लोगों ने निकाले गर्म कपड़े

राजस्थान में हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, बारिश और सर्द हवाओं के चलते लोगों ने निकाले गर्म कपड़े

जयपुरः राजस्थान में हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. बारिश और सर्द हवाओं के चलते लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए है. मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर की खाड़ी में एक अवदाब बनने से एक परिसंचरण तंत्र उत्तर-पूर्वी राजस्थान आसपास क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है. इसके असर से राज्य के दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान बारिश का दौर जारी रहा. 

कल कोटा, बूंदी, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा समेत कई इलाकों में बारिश हुई. बूंदी के नैनवां में सबसे अधिक करीब 5 इंच बारिश दर्ज की गई. जयपुर में बारिश के असर से हवा में नमी बढ़ने से दिन में सर्दी का अहसास हुआ. राजधानी में दिन के पारे में पांच और रात के पारे में 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की. मौसम विभाग के अनुसार आज से बारिश की गतिविधियों में कमी की संभावना है.