नई दिल्ली : रायसेन में 6 साल की मासूम से रेप के आरोपी सलमान का एनकाउंटर किया गया है. गांधीनगर से ले जाते समय भोजपुर के पास कीरत नगर में शॉर्ट एनकाउंटर हुआ है.
कीरत नगर के पास पुलिस की गाड़ी का टायर पंचर होने पर आरोपी भाग रहा था. भागने के दौरान आरोपी पुलिस की बंदूक से पुलिस के ऊपर फायर भी किया. इस दौरान मुठभेड़ में आरोपी सलमान के पैर में गोली लगी.
फिलहाल भोपाल के सरकारी अस्पताल में आरोपी का इलाज चल रहा. कीरत नगर में स्थानीय लोगों ने आरोपी सलमान को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है.