जयपुर : राजस्थान में हवा की रफ्तार धीमी हो गई है जिससे प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ गया है. जयपुर का AQI 203 पहुंच गया है, हवा 'खराब' श्रेणी में रही है. भिवाड़ी सबसे प्रदूषित, AQI 331 दर्ज किया गया है. सीकर 220, झुंझुनूं 214, नागौर में 208 स्तर पर पहुंच गया है.
धौलपुर 260 और दौसा में 179 स्तर पर रहा. श्रीगंगानगर 202 और टोंक में 193 तक गया है. भीलवाड़ा 164, जोधपुर 155 और बाड़मेर में AQI 126 दर्ज किया गया है. अलवर 107, भरतपुर 144, सवाई माधोपुर में 149 पर AQI रहा. बारां 151, जालोर 150 और कोटा में 135 स्तर तक पहुंचा है.
बीकानेर 138, चित्तौड़गढ़ 122, बूंदी 130 पर प्रदूषण बढ़ा है. हनुमानगढ़ 236 और चूरू 248 तक AQI गया है. उदयपुर 116, डूंगरपुर 115, सिरोही 105 पर मध्यम स्तर तक पहुंच गया है. अजमेर 98 और राजसमंद 94 सबसे साफ रहे है. मौसम विभाग ने शुष्क हवाओं को इसका कारण बताया है.
जयपुर में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हवा हुई प्रदूषित:
वहीं बात राजधानी जयपुर की करें तो जयपुर में हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है. शास्त्री नगर में AQI 213, आदर्श नगर में 186 पहुंचा, पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में प्रदूषण स्तर 203 रहा, मुरलीपुरा में AQI 179, सीतापुरा में 236 रिकॉर्ड किया, सबसे ज्यादा प्रदूषण मानसरोवर में 264 दर्ज हुआ, विशेषज्ञों ने बच्चों व बुजुर्गों को घर में रहने की सलाह दी है. प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ाई है.