हल्की बारिश से राजस्थान में प्रदूषण स्तर में सुधार, प्रदेश के अधिकांश जिलों में AQI स्तर में दर्ज की गई कमी

हल्की बारिश से राजस्थान में प्रदूषण स्तर में सुधार, प्रदेश के अधिकांश जिलों में AQI स्तर में दर्ज की गई कमी

जयपुर: राजधानी जयपुर में बारिश से हवा साफ हुई है. प्रदूषण में सुधार हुआ है. हल्की बरसात से जयपुर में प्रदूषण स्तर में गिरावट आई है. शास्त्री नगर 129, आदर्श नगर 103, पुलिस कमिश्नरेट 134 दर्ज, मुरलीपुरा 129, मानसरोवर 157 और सीतापुरा 149 AQI स्तर रहा है.

मानसरोवर और सीतापुरा में अब भी मध्यम श्रेणी का प्रदूषण है. बारिश से वातावरण शुद्ध हुआ है, लोगों को राहत मिली है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने हवा की गुणवत्ता पर निगरानी रखी हुई है. हल्की बारिश से हवा  शुद्ध हुई है, वातावरण में ताजगी आई है.

वहीं पूरे जयपुर का AQI 134,अलवर 90, कोटा 86 और अजमेर 118 दर्ज हुआ है. भीलवाड़ा, डूंगरपुर, सिरोही और चित्तौड़गढ़ सबसे स्वच्छ हवा वाले जिले है. भिवाड़ी, सीकर, चूरू और दौसा में अब भी प्रदूषण का स्तर ऊंचा है. सबसे ज्यादा AQI 218 भिवाड़ी में रिकॉर्ड हुआ है और सबसे कम 46 डूंगरपुर में हुआ है.

बीकानेर 139, सवाई माधोपुर 123, श्रीगंगानगर 122, धौलपुर 116, करौली 118, नागौर 152, टोंक 155 और बारां 112 का स्तर दर्ज हुआ है. दक्षिण राजस्थान के डूंगरपुर, बांसवाड़ा, पाली और जोधपुर में AQI सबसे कम है. उत्तरी जिलों में औद्योगिक गतिविधियों से अब भी हल्का प्रदूषण बना हुआ है.