राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जनवरी में संभव, सरकार ने विभागों से राज्यपाल अभिभाषण को लेकर मांगा ब्योरा

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जनवरी में संभव, सरकार ने विभागों से राज्यपाल अभिभाषण को लेकर मांगा ब्योरा

जयपुरः राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जनवरी में संभव है. सरकार का तीसरा बजट सत्र जनवरी के अंतिम सप्ताह में हो सकता है. सरकार ने विभागों से राज्यपाल अभिभाषण को लेकर ब्योरा मांगा है. अभिभाषण में शामिल करने वाली उपलब्धियों का 26 दिसंबर तक ब्योरा मांगा है. 

कैबिनेट सचिवालय ने विधानसभा सत्र जल्द शुरू होने का हवाला देकर जानकारी मांगी. सभी विभागों को पत्र लिखकर प्रमुख उलब्धियों की जानकारी मांगी. मौजूदा सरकार का दूसरा बजट सत्र 31 जनवरी 2025 को था. 15वीं विधानसभा का आखिरी बजट 23 जनवरी 2023 को बुलाया था.