जयपुर: ट्रंप टैरिफ कार्ड पर राज्य की बीजेपी ने हल्ला बोला है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अमेरिका की नीति की आलोचना करते हुए कहा कि अमेरिका अपनी वैश्विक प्रभुत्वता बनाए रखने के लिए उभरते हुए राष्ट्रों को दबाने की कोशिश कर रहा है.
मीडिया से बातचीत में मदन राठौड़ ने कहा कि, "अटल जी ने जब परमाणु परीक्षण किया था तब भी दुनिया के आर्थिक प्रतिबंधों की परवाह नहीं की थी. उसी आत्मविश्वास से आज भी भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है.
उन्होंने अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ को "अमेरिकी नागरिकों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण" बताया और कहा कि यदि भारत का निर्यात अमेरिका में कम होता है तो हमारे पास रूस, चीन जैसे वैकल्पिक बाजार मौजूद हैं.
उन्होंने कहा कि, "अमेरिका को भुगतना पड़ेगा. हमारा आत्मनिर्भर भारत अब ब्रह्मोस जैसे अत्याधुनिक शस्त्र स्वयं बना रहा है. मेक इन इंडिया के तहत देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और हम डरने वाले नहीं हैं.