जयपुरः राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. इस दौरान विधायक राम अवतार बैरवा ने चाकसू विधानसभा क्षेत्र में गांव में नाली निर्माण से जुड़ा सवाल किया. जिसपर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जवाब देते हुए कहा कि प्रावधान यह है कि रोज गांव में हर घर के सामने झाड़ू निकलेगी. गंदगी नहीं रहेगी नाली साफ दिखाई देनी चाहिए कचरे की गाड़ी घर-घर जाएगी यह प्रावधान है.
एक पंचायत को 20 लाख रुपए साल के लिए जाते हैं वह पर्याप्त राशि होती है. इसके अतिरिक्त यदि जनसंख्या ज्यादा है और पैसा कम पड़ता है तो 30% राशि और खर्च की जा सकती है. सुरक्षा उपकरणों की बात करें तो चश्मा टोपी आदि चीजों का प्रावधान किया गया है. मिनिमम मानदेय 297 रुपए प्रतिदिन देना होता है जो सामान्यत पहले कभी नहीं दिया गया.
अभी भी संतोषजनक नहीं है लेकिन फिर भी हम पीछे पड़े हैं. आने वाले 1 साल के भीतर हमारी इच्छा है कि हिंदुस्तान में सबसे स्वच्छ ग्रामीण राजस्थान में दिखाई दे. हम किसी प्रकार के कोई कमी नहीं रखेंगे. पंचायतीराज विकास का बड़े से बड़ा अधिकारी भी गांव में जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेगा. विधायक के सवाल को लेकर के संबंधित अधिकारियों से बातचीत करेंगे. शीघ्र ही नालियों का निर्माण कराया जा सके. पहले भी पैसा आता था और जाता कहां था कोशिश करेंगे कि इसकी जांच कराई जाए.