जयपुरः अब राजस्थान में बनी चिप से आशियाने रोशन होंगे. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान में रिसर्च पूरी हुई. झुंझुनूं के पिलानी में LED सेमी कंडक्टर चिप बनी है जिसको लेकर जल्द MoU होगा. चिप बनाने में इंसान के बालों से भी पतले सोने के तारों का इस्तेमाल हुआ है.
चिप पर तारों को लगाना मुश्किल होता है. बिना माइक्रोस्कोप नहीं देख सकते. प्रोजेक्ट हेड सीनियर साइंटिस्ट डॉ. कुलदीप ने जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि दुनिया में अब तक केवल 5 ही देश ऐसी चिप बनाते रहे हैं. ताइवान के बाद अमेरिका,चीन,दक्षिण कोरिया और जापान में चिप बन रही है. वैज्ञानिकों ने 2007 में सेमी कंडक्टर चिप पर काम शुरू कर दिया था.
17 साल की मेहनत के बाद मिली सफलताः
करीब 17 साल की कड़ी मेहनत और रिसर्च के बाद सफलता मिली. आखिर 98 ल्यूमंस प्रति वाट की सेमी कंडक्टर LED चिप तैयार की है. यह चिप लाल,नीली,हरी और सफेद रंग की रोशनी देने में सक्षम है.