जयपुर : राजस्थान में शीतलहर और कोहरे का सितम जारी है. ठंड के कहर के बीच आज 25 जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. बीकानेर, भरतपुर और कोटा संभाग में आज सुबह घना कोहरा छाया हुआ है. 2.5 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ कल सीकर सबसे ठंडा शहर रहा. जैसलमेर-बाड़मेर में सीजन की सबसे ठंडी रात रही, 5 डिग्री से नीचे पारा पहुंचा.
मौसम विभाग ने 18 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. नागौर, सीकर, चूरू और झुंझुनूं में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. करौली में सबसे कम अधिकतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 10-11 जनवरी तक प्रदेश में कड़ाके की सर्दी जारी रहने का अनुमान है.
राजस्थान के सभी जिलों में शीतलहर का असर:
बर्फीली हवाओं से राजस्थान कांप उठा है. राजस्थान के सभी जिलों में शीतलहर का असर है. गुलाबी नगरी जयपुर से लगाकर पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू में सर्दी का असर तेज है. माउंट आबू के न्यूनतम तापमान में परिवर्तन आज देखा जा रहा है. तापमापी का पारा आज तकरीबन 2 से 3 डिग्री रहने का अनुमान है. लेकिन चल रही सर्द हवाओं की वजह से ठिठुरन में इजाफा हुआ है. सुबह कड़ाके की सर्दी का एहसास, तो दिन में गुलाबी सर्दी का माउंट आबू में एहसास होता है.
अल सुबह से मावठ होने से किसानों के खिले चेहरे:
वहीं अलवर के टपूकड़ा में मौसम का मिजाज बदला है. टपूकड़ा क्षेत्र में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हल्की-हल्की बारिश हो रही है. बूंदाबांदी व शीतलहर चलने से पारा गिरा है, सर्दी का असर बढ़ा है. अल सुबह से मावठ होने से किसानों के चेहरे खिले हैं. गेहूं, जौ व सरसों सहित अन्य फसलों को फायदा होगा. बारिश के कारण औद्योगिक क्षेत्रों में काम पर जाने वालों को परेशानी हो रही है.
लोगों ने जगह-जगह जलाए अलाव:
सीकर के श्रीमाधोपुर में शीतलहर ने इलाके में ठंड बढ़ाई है. आज सुबह से पूरे इलाके में शीतलहर की हवाएं चल रही हैं. सर्द हवाओं के चलते तापमान में भारी गिरावट आई है. खुले स्थानों पर ठंड का असर अधिक देखा जा रहा है. लोगों ने जगह-जगह अलाव जलाए हैं. मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह जारी की है. बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.