इस मानसून लबालब बांधों का आंकड़ा 454 पहुंचा, बांधों में कुल भराव क्षमता का 90.54 प्रतिशत पानी

इस मानसून लबालब बांधों का आंकड़ा 454 पहुंचा, बांधों में कुल भराव क्षमता का 90.54 प्रतिशत पानी

जयपुर : इस मानसून लबालब बांधों का आंकड़ा 454 पहुंच गया है. बांधों में कुल भराव क्षमता का 90.54 प्रतिशत पानी है. कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 98.25 प्रतिशत पानी है.

बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 98.13 प्रतिशत पानी है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 85.57 प्रतिशत पानी है. जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 81.66 प्रतिशत पानी है.

उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 80.39 प्रतिशत पानी है. भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 57.60 प्रतिशत पानी है.