Rajasthan Dam: राजस्थान के बांधों से जुड़ा आंकड़ा जारी, 30 सितंबर तक 459 बांध हो चुके लबालब

Rajasthan Dam: राजस्थान के बांधों से जुड़ा आंकड़ा जारी, 30 सितंबर तक 459 बांध हो चुके लबालब

जयपुरः राजस्थान के बांधों से जुड़ा आंकड़ा जारी हुआ है. जल संसाधन विभाग ने 30 जून से 30 सितंबर तक का आंकड़ा जारी किया है. जयपुर जोन में 30 जून को कुल भराव क्षमता का 37.05 प्रतिशत पानी था. जयपुर जोन में 30 सितंबर को कुल भराव क्षमता का 85.21 प्रतिशत पानी है. भरतपुर जोन में 30 जून को कुल भराव क्षमता का 36.03 प्रतिशत पानी था भरतपुर जोन में 30 सितंबर को कुल भराव क्षमता का 54.49 प्रतिशत पानी है. जोधपुर जोन में 30 जून को कुल भराव क्षमता का 12.94 प्रतिशत पानी था. जोधपुर जोन में 30 सितंबर को कुल भराव क्षमता का 80.45 प्रतिशत पानी है. 

कोटा जोन में 30 जून को कुल भराव क्षमता का 79.13 प्रतिशत पानी था. कोटा जोन में 30 सितंबर को कुल भराव क्षमता का 98.05 प्रतिशत पानी है. बांसवाड़ा जोन में 30 जून को कुल भराव क्षमता का 46.89 प्रतिशत पानी था. बांसवाड़ा जोन में 30 सितंबर को कुल भराव क्षमता का 98.27 प्रतिशत पानी है. उदयपुर जोन में 30 जून को कुल भराव क्षमता का 27.30 प्रतिशत पानी था. उदयपुर जोन में 30 सितंबर को कुल भराव क्षमता का 82.31 प्रतिशत पानी है. 

प्रदेश में 30 जून को 376 बांध आंशिक भरे हुए थे. 30 सितंबर को 125 बांध आंशिक भरे हुए. प्रदेश में 30 जून को मात्र 28 बांध लबालब थे. 30 सितंबर तक 459 बांध लबालब हो चुके है.