जयपुरः राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 82.85 प्रतिशत पानी आ गया है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 81.34 प्रतिशत पानी आ गया है. भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 55.25 प्रतिशत पानी आ गया है.
जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 66.01 प्रतिशत पानी, कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 93.83 प्रतिशत पानी, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 92.74 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 59.56 प्रतिशत पानी पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान बांधों में 52.17 MQM पानी की आवक हुई है.