जयपुर: राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस आज है. जिसके चलते RPA में राज्य स्तरीय समारोह चल रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, मुख्य सचिव सुधांश पंत और DGP यूआर साहू RPA पहुंचे.
जहां सीएम भजनलाल शर्मा को DGP यूआर साहू ने स्मृति चिन्ह भेंट किया. इस दौरान RPA में राज्य स्तरीय समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को नमन किया.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज हो यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. कानून तोड़ने वाले और असामाजिक तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है.
सीएम भजनलाल ने आगे कहा कि पुलिस और आमजन में मैत्रेयी भावना होनी चाहिए. राजस्थान को अपराध मुक्त बनाना ही हमारा लक्ष्य है. आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय की अवधारणा होनी चाहिए.