राजस्थान में रबी बुवाई का आंकड़ा जारी, इस सीजन अब तक लक्ष्य के मुकाबले 19 प्रतिशत बुवाई

राजस्थान में रबी बुवाई का आंकड़ा जारी, इस सीजन अब तक लक्ष्य के मुकाबले 19 प्रतिशत बुवाई

जयपुर: राजस्थान में रबी बुवाई का आंकड़ा जारी किया गया है. 22 से 24 अक्टूबर के बीच बुवाई का आंकड़ा 7 प्रतिशत बढ़ा है. इस सीजन अब तक लक्ष्य के मुकाबले 19 प्रतिशत बुवाई हो गई है.

खेतों में पानी सूखने के बाद किसान तेजी से बुवाई में जुटा हुआ है. प्रदेश के किसानों ने गेहूं की बुवाई शुरू कर दी है. अब तक गेहूं की एक और जौ की तीन प्रतिशत बुवाई हो गई है. 

सरसों की बुवाई का आंकड़ा 47 प्रतिशत पहुंच गया है. लक्ष्य के मुकाबले तिलहन की 45 प्रतिशत बुवाई हुई है. तारामीरा की लक्ष्य के मुकाबले 13 बुवाई प्रतिशत हुई है. 

रबी का लक्ष्य एक करोड़ 20 लाख 15 हजार हेक्टेयर रखा गया है. लक्ष्य के मुकाबले अब तक 2331.689 हेक्टेयर बुवाई हुई है. पिछले साल के मुकाबले 24 अक्टूबर तक 10 लाख हेक्टेयर ज्यादा बुवाई हुई है.