जयपुर: वसंत पंचमी पर नया कीर्तिमान राजस्थान रचेगा! शिक्षा विभाग आज ऐतिहासिक मेगा PTM, निपुण मेले का आयोजन होगा. मेगा PTM और निपुण मेले में 65 लाख अभिभावकों की भागीदारी का लक्ष्य है. जयपुर के कॉमर्स कॉलेज परिसर में सुबह 11 बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विद्यार्थियों,अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे. निःशुल्क साइकिल और ट्रांसपोर्ट वाउचर भी वितरित होंगे. सभी पीईईओ, यूसीईईओ स्तर के विद्यालयों में निपुण मेले का आयोजन होगा.न केवल राज्य का अब तक का सबसे बड़ा शैक्षिक सहभागिता आयोजन होगा.
करीब 5000 विद्यार्थी,1000 अभिभावक, 500 शिक्षक, कॉलेज शिक्षा से 5000, कौशल शिक्षा से जुड़े 1000 प्रतिभागियों की उपस्थिति संभावित है.मुख्यमंत्री 6 लाख विद्यार्थियों को ट्रांसपोर्टेशन वाउचर की राशि प्रदान करेंगे. सभी जिलों के राजकीय विद्यालय,जिला व ब्लॉक स्तर पर मुख्यमंत्री से वर्चुअली जुड़ेंगे.