जयपुरः राजस्थान में धीरे-धीरे सर्दी असर दिखा रही है. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवा से दिन में ठिठुरन महसूस होने लगी है. रविवार को दिन के तापमान में अधिकांश शहरों में गिरावट दर्ज की गई है. फतेहपुर में सबसे कम न्यूनतम 7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी एक हफ्ते तक मौसम शुष्क रहेगा. इस कारण तापमान में अधिक बदलाव के आसार नहीं है.
धोरों की धरा व परमाणु नगरी में सर्दी के तेवरों में इजाफा हुआ है. तापमान में लगातार गिरावट से सर्दी बढ़ रही है. तापमान लुढ़कर 15 डिग्री के करीब पहुंच गया है. वहीं सर्द हवा का दौर जारी है. 6 K/M प्रति घण्टे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल रही है. सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन लगातार बढ़ रही है.