जयपुर: राजस्थान यूथ कांग्रेस ने “ नौकरी दो , नशा नहीं “ अभियान के तहत 21 दिसंबर को जयपुर मुख्यमंत्री आवास को घेरने का एलान किया है. इस आंदोलन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब सहित हजारों की संख्या में प्रदेश भर के यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे. आंदोलन के मद्देनजर यूथ कांग्रेस ने प्रदेशभर में तैयारी कर ली है. वहीं इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस भी 21 दिसंबर के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम करेगी.
अडाणी व मणिपुर हिंसा मामले में प्रदेश कांग्रेस के जयपुर में हुए प्रदर्शन के बाद अब यूथ कांग्रेस ने 21 दिसंबर को राजधानी में मुख्यमंत्री आवास घेरने की तैयारी की है. बढ़ती बेरोज़गारी और नशे के कारोबार के ख़िलाफ़ भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा “ नौकरी दो , नशा नहीं “ एक राष्ट्रव्यापी अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत जयपुर में यूथ कांग्रेस 21 दिसंबर को बड़ा आंदोलन करेगी. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि प्रदेश में चरमराती कानून व्यवस्था और बेरोजगारों के प्रति सरकार की उदासीनता के खिलाफ यूथ कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. इस आंदोलन के लिए सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है और हर जिले से बड़ी संख्यां में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जयपुर में जुटेंगे.
वहीं प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने कहा कि पिछले एक साल में राज्य सरकार ने एक भी रोजगार नहीं दिया. किसानों की मांगों की अवहेलना हुई है. महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहा है. भाजपा सरकार ने सुशासन की जगह कुशासन को लागू किया है. उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस सड़क पर इसकी लड़ाई लड़ेगी.
21 दिसंबर के आंदोलन के लिए यूथ कांग्रेस ने तैयारी पूरी कर ली है. हर जिले में पोस्टर का भी विमोचन किया है. जयपुर में युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पोस्टर का विमोचन करवाया. आंदोलन के अगले दिन यानि 22 दिसंबर को यूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी मीटिंग होगी, जिसमें भविष्य के कार्यक्रमों को लेकर रणनीत बनाई जाएगी. इस मीटिंग में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु मौजूद रहेंगे.