कल खुल जाएंगे रणथंभौर और सरिस्का के 3 महीने बंद रहे जोन, वन्य जीव प्रेमियों को है बेसब्री से इंतजार

जयपुर: वन्य जीव प्रेमियों में रणथंभौर का कोर जोन खुलने का इंतजार समाप्त होगा. कल रणथंभौर और सरिस्का के 3 महीने बंद रहे जोन खुल जाएंगे.  रणथंभौर खुलने का वन्य जीव प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार था.  

कमोबेश सरिस्का को लेकर भी वन्य जीव प्रेमियों में ऐसा ही आकर्षण है. कल सुबह की पारी से प्रदेश के टाइगर पार्क्स के बंद जोन खुलेंगे. रणथंभौर में कल व 2 अक्टूबर को सफारी हाउस फुल है. जोन 1 से 5 में कल जिप्सी व केंटर में एक भी सीट खाली नहीं है. 

2 अक्टूबर को जोन 6  व 10 में जिप्सी पैक, केंटर में जोन 7,8,9 में कुछ सीट उपलब्ध हैं. सरिस्का में भी 1 में 2 अक्टूबर की जोरदार एडवांस बुकिंग है. रामगढ़ विषधारी में भी वन्य जीव प्रेमी रुचि दिखा रहे हैं. तीनों टाइगर पार्क प्रबंधन की ओर से पर्यटन सत्र शुरू करने की तैयारी पूरी की गई हैं.