दौसा : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ दौसा दौरे पर है. पंचायत चुनाव को लेकर मदन राठौड़ ने कहा कि तय समय पर चुनाव होगा. पहले कांग्रेस ने गलत परीसीमन कर रखा था.
अब सब कुछ सही हो कर चुनाव होगा. अरावली और मनरेगा पर कांग्रेस के विरोध पर राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस अब नौटंकी कर रही है. विधायकों के स्टिंग पर राठौड़ ने कहा कि ये स्ट्रिंग एक काल्पनीय से ज्यादा नहीं.
इससे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ दौसा पहुंचे. प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सैनी भी साथ हैं. मदन राठौड़ का दौसा में जगह-जगह स्वागत-सत्कार किया जा रहा है. गांधी तिराहे से यशोधरा लोन तक स्वागत किया जा रहा है. स्वास्थ्य कारणों के चलते प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ कार से नहीं उतरे.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का दौसा दौरा:
-पंचायत चुनाव को लेकर बोले मदन राठौड़
-कहा-तय समय पर होगा चुनाव
-पहले कांग्रेस ने कर रखा था गलत परीसीमन
-अब सब कुछ सही हो कर होगा चुनाव
-अरावली व मनरेगा पर कांग्रेस के विरोध पर बोले राठौड़
-कहा-अब नौटंकी कर रही है कांग्रेस
-विधायकों के स्टिंग पर बोले राठौड़
-ये स्ट्रिंग एक काल्पनीय से ज्यादा नहीं